मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ चंबा। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सभागार कक्ष में आज एंटी रैगिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ रमेश भारती ने की । बैठक में डॉ रमेश भारती ने कहा कि कॉलेज एवं छात्रावासों में रैगिंग पर प्रभावी रोकथाम के लिए माननीय न्यायालय एवं यूजीसी मापदण्डों के अनुसार चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इनकी नियमित समीक्षा कर रहा है। महाविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग स्क्वायड गठित किए गए हैं। कैम्पस व हॉस्टलों में सीसीटीवी कैमरे तथा विभिन्न स्थानों पर एंटी रैगिंग पोस्टर्स लगाए गए हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि अगला सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है जिसके लिए उन्होंने एंटी स्क्वायड टीम को औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित भी किया। इसके अलावा उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने के लिए भी आग्रह किया ताकि पर प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षुओं और कॉलेज के समस्त स्टाफ के अलावा पीजी के मालिकों से भी अंडरटेकिंग ली जाएगी ताकि उनकी जिम्मेवारी भी तय की जा सके। रैगिंग को रोकने के लिए सूचना पट्ट पर एंटी रैगिंग कमेटी व स्क्वायड के सभी सदस्यों के दूरभाष नंबरों को  प्रदर्शित कर रखा है अगर कॉलेज में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे किसी भी प्रशिक्षुको रैगिंग संबंधी कोई समस्या आती है तो वह सदस्यों के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं। एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य एवं अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर ने बैठक में अपने सुझाव दिए । बैठक में एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य  एवं  वरिष्ठ संवाददाता द ट्रिब्यून बीके पराशर ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डॉ रमेश भारती ने यह भी बताया कि शुरू होने वाले नए बैच के लिए स्लोगन और पोस्टरों के माध्यम से एंटी रैगिंग के प्रति प्रशिक्षुओं को जागरूक किया जाएगा ताकि प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए और उन्होंने वरिष्ठ प्रशिक्षुओं से आग्रह भी किया कि वे एंटी रैगिंग कमेटी के नियमों की पूर्णता अनुपालना सुनिश्चित करें। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज चंबा डॉ देवेंद्र, सदस्य सचिव डॉ विनोद कुमार भारद्वाज,पुलिस विभाग के प्रतिनिधि सहित एंटी रैगिंग समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *