बरोट-मियोट यातायात मार्ग किया जाए बहाल

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) गत तीन दिनों से मौसम साफ चला हुआ है मगर हुए हिमपात के कारण चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाले बरोट –मियोट नो किलो मीटर सड़क मार्ग पर अभी भी यातायात बहाल नहीं हो पाया है। जिस कारण खलैहल पंचायत के बड़ी झरवाड़, छोटी झरवाड़ खलैहल तथा मियोट गाँव के समस्त लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। इन चार गाँवों के लोगों में चमारू राम, सोनू राम, सुंदर लाल, रमेश चंद, सुभाष चंद, जय देव, देव राज आदि का कहना है कि लगभग एक माह से बरोट-मियोट सड़क मार्ग हिमपात के चलते यातायात के लिए बंद पड़ा हुआ है जिस कारण लोगों को जरूरी कार्य व सामान के लिए गाँव से लगभग नो किलोमीटर बर्फीला रास्ता तयकर कर आना पड़ रहा है। लोगों को बड़ी मुशिकल से बरोट में स्थित ग्रामीण बैंक , हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक , उप डाकघर, लोकमित्र केन्द्र तथा मुल्थान में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पहुँचना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अब तो लगातार तीन दिन से मौसम साफ भी हो गया है लेकिन विभाग अभी तक यहां यातायात बहाल ही नहीं कर पाया है। इस सड़क मार्ग के बहाल न होने के कारण आम लोगों सहित गाँवों के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरोट–मियोट सड़क मार्ग मे जमी बर्फ को हटाने के लिए विभाग अगर जेसीबी लगा देता है तो यह सड़क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह ही बहाल हो सकता है। खलेहल  पंचायत के प्रधान भागमल सहित चार गाँवों के समस्त लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस सड़क मार्ग को तुरंत बहाल किया जाए। साथ में छोटाभंगाल के बर्फवारी के कारण अबरूद्ध हुए मुल्थान–बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग की बात की जाए तो विभाग ने इस सड़क मार्ग से जेसीबी मशीन से अपनी ओर से बड़ा ग्रां तक बर्फ तो हटा दिया है मगर उसके बावजूद भी बड़ा ग्रां तक अभी तक मात्र छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही हैं। जिस कारण बसें मुल्थान बस ठहराव तक ही आवाजाही हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *