आनी खण्ड की जाबन व नमहोंग पंचायत में पँचायत चुनाव रविवार को

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़(सी आर शर्मा) आनी। आनी खण्ड की जाबन व नमहोंग पंचायत में रविवार  को होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक चलेगी। जाबन पँचायत में अनारक्षित प्रधान पद के लिए अब पांच उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें अंकुर ठाकुर, आशीष पॉल, उत्तम राम, विनोद कुमार व वीरेंद्र परमार के नाम शामिल हैं जबकि उपप्रधान पद के लिए चार प्रत्याशी गीता राम, जवाहर लाल, धनी राम व सूरत राम चौतरफा मुकाबले के लिए चुनाव दंगल में कूदे हैं। यहां के वार्ड पच्छल में जियामणि, देविंद्रा व सोमा देवी तथा वार्ड मरोलदढ़ में ताबे राम, रमेश चंद व हरीश पाल के मध्य मुकाबला होगा।जबकि यहां के वार्ड टिप्पल से शशि वाला, झरोहण से पूर्ण चन्द तथा अमरबाग से विपना देवी निर्विरोध चुने गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नमहोंग में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित प्रधान पद के लिए  तीन प्रत्याशी उर्मिला, पिंगला व सुदर्शना और उपप्रधान पद के लिए भी जितेंद्र कुमार, नरेश व सौरव कुमार तीकोणीय मुकाबले के लिए चुनाव मैदान में खड़े हैं। जवकि पँचायत के लारजीपाणी वार्ड से आशा देवी, प्रवीण लता व रक्षा देवी के बीच मुकाबला होना है। पंचायत के बार्ड थरोग से रवि ठाकुर, नमहोंग से निर्मला देवी, डमोहर से प्रेम चन्द व ख़ौडा से विक्की ठाकुर पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं बीडीओ आनी बबनेश चड्डा ने बताया कि चुनाब को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जाबन में कुल 1214 मतदाता ,जिनमें 616 पुरुष व 598 महिला मतदाता और नमहोंग में कुल 1163 मतदाता, जिनमें 559 पुरूष व 604 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया 10 पेलिंग बूथ के लिए 4 केंद्रों के माध्यम से निभाई जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम रविवार सांय को ही सम्बंधित पंचायत घर एआरओ की अध्यक्षता में निभाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *