पेंटिंग में आदर्श विद्यालय आनी और निबंध लेखन में उत्कृष्ट विद्यालय दलाश के होनहार रहे प्रथम स्थान पर

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के अंतर्गत हिमाचल पथ परिवहन निगम के सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  दलाश की छात्रा टीना प्रथम और राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के छात्र आदित्य कश्यप दूसरे स्थान पर रहे। पेंटिंग में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के छात्र उज्ज्वल प्रथम और राजकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक पाठशाला दलाश के हितेश कश्यप दूसरे स्थान पर रहे। खंड स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया। खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के मार्गदर्शन में आयोजित मूल्यांकन समिति के सदस्यों जिनमें श्यामानंद प्राध्यापक अंग्रेजी महेंद्र किशोर प्राध्यापक अर्थशास्त्र एवं धर्मेंद्र वर्मा विज्ञान अध्यापक ने सूक्ष्मता पूर्वक प्रतियोगियों के निष्पादन का आकलन किया। जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों के निबंध और पेंटिंग्स जिला स्तरीय मूल्यांकन के लिए आज शिक्षा उपनिदेशक कुल्लू के कार्यालय को प्रेषित कर दिए गए हैं। खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य अमर चौहान ने प्रथम और द्वितीय रहे प्रतियोगियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से हमारा बहुमुखी विकास सुनिश्चित होता है! हमारा कौन सा स्थान रहा इसका उतना महत्त्वनहीं होता जितना कि सड़क सुरक्षा जैसे गंभीर विषय की जानकारी से जहां जीवन सुरक्षा सुनिश्चित होती है ;हमें एक आत्मसंतोष भी मिलता है किइस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हम सहभागी हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *