मनाली स्थित आलू ग्राउंड में डीसी आशुतोष गर्ग ने फास्टैग सुविधाओं से लैस ग्रीन टैक्स बैरियर का किया उद्घाटन 

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-3 मनाली स्थित आलू ग्राउंड के नजदीक फास्टैग सुविधाओं से लैस स्थापित ग्रीन टैक्स बैरियर देश का सबसे पहला ग्रीन टैक्स बैरियर बन गया है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष पर्यटन विकास परिषद मनाली आशुतोष गर्ग ने आज फास्टैग प्रोद्योगिकी सुविधा से लैस इस आधुनिक ग्रीन टैक्स वैरियर का लोकार्पण किया। उन्होंने इस बैरियर पर फीता काटकर ग्रीन टैक्स कुलैक्शन सेवा का भी शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर से आने वाली गाड़ियों को ग्रीन टैक्स का भुगतान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इस ग्रीन टैक्स बैरियर पर ऑनलाईन फास्टैग की सुविधा प्रदान की गई है। अब प्रदेश के बाहर से आने वालेे सभी वाहनों को ग्रीन टैक्स अदायगी की तत्काल सुविधा उपलब्ध होगी, उन्हें कतार में नहीं लगना पड़ेगा, बिना समय गंबाय वे अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे तथा इससे समय तथा इंधन दोनों की की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि मनाली स्थित आलू ग्राउंड के नजदीक ग्रीन टैक्स बैरियर पर सहज एवं तत्काल ग्रीन टैक्स वसूली को लेकर फास्टैग सुविधा की पहल जिला प्रशासन कुल्लू तथा टीडीसी मनाली द्वारा आईएचएमसीएल, एनपीसीआई तथा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सहयोग से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *