राष्ट्रीय उच्च मार्ग, नोलखा-डडोर फोर लेन की जद में लंबित भूमि/मकान का मूल्यांकन ब अवार्ड अत्तिशीघ्र घोषित किये जाये-फोरलेन सयुंकत संघर्ष समिति

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ मंडी। फोर लेन संघर्ष समिति, नोलखा-डडोर, नगर परिषद् ब पंचायत प्रतिनिधियो का प्रतिनिधिमंडल 15 फरबरी , 2022 को सयुंक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया की अध्यक्षता में रास्ट्रीय उच्च मार्ग के परियोजना अधिकारी नवीन मिश्रा उप-परियोजना अधिकारी  ऎ के झा ब टीम लीडर जीओ कंसल्टेंट्स  केहर सिंह ठाकुर से चक्कर कार्यालय में मिला। उन्होंने हेरानी जाहिर करते हुए कहा कि नौलखा-डडौर 4 लेन सड़क का 2013 से लंबित कार्य, राष्ट्रीय उच्च मार्ग दुवारा सिगल इंडिया लिमिटेड को अगस्त, 2019 को अवार्ड घोषित किया गया था लेकिन ढाई साल के उपरांत अभी तक 41 मकान जो की प्रस्तावित सड़क में आ चुके है। उनका मूल्यांकन ब अवार्ड लंबित पड़ा हुआ है। इसके इलाबा 11 मकानो ऐसे है जिनकी भूमि अभी तक भी अधिग्रहण नहीं की गई है। जो की प्रस्तावित सर्विस रोड के दाएरे में है। अत् मांग की गई कि उपरोक्त भूमि/मकान की निशानदेही करवाकर मूल्यांकन ब अवार्ड घोषित किये जाये। नगर परिषद्, नेरचोक,की अध्यक्ष शालिनी राणा ने कहा की डडौर में चौक के बजाये वहीकल अंडर पास बनाया जाये जिससे ट्रेफिक जेम से निजात दिलाई जा सके। बारिश के पानी की निकासी हेतु पुलिया के बहार पक्की नालियों को बनाया जाये जिससे लोगो की उपजाऊ जमीन को बचाया जाये। भौर पंचायत के प्रधान कैप्टन हल्का राम ने 4 बस स्टैंड के आमने-सामने, पैदल पथ, नलौखा, कनेड ब भौर में भूमिगत रास्ता, प्रस्ताबित नालियों को बहाल करने व डडौर, भौर में बस स्टैंड हेतु जमीन का अधिग्रहण किया जाये। कनेड पंचायत के प्रधान बिशन दास ने मांग कीँँ है कि  मुख्य सड़क ब सर्विस लेन में दोनों तरफ 11 ग्रामीण सम्पर्क मार्ग कों जोड़ने हेतु व स्कूल, हॉस्पिटल, बिजली ऑफिस व सहकारी/व्यापरिक सस्थान में लोड बिरेइंग टी पॉइंट/ओपनिंग दी जाये। इसके इलाबा हर 200-300 मीटर के फासले में आम लोगो कों आर-पार पैदल आने-जाने के लिए 2 मीटर का रास्ता छोड़ा जाये। व्यापार मंडल के सचिव विजय ठाकुर ने कहा की बिजली के पोल, पानी की पाईपलाईन सर्विस रोड के बाहर लगाने व  हैंडपंप, कुएँ का पुनरास्थापन तथा पेड़ो व दुकानदारो को मुआबजा अत्तिशीघ्र दिया जाये। राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्देशक नबीन मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को आस्वस्त किया कि उपरोक्त समस्यों का निपटारा अत्तिशीघ्र कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *