कुलभूषण अवस्थी पतलीकूहल। वोकेशनल एजुकेशन (एनएसक्यूएफ) के अंतर्गत विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षाओं में विभिन्न विषय पढ़ाए जा रहे हैं। इसी पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की 20 घण्टों की ऑन जॉब ट्रेनिंग की जानी है। व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता Mind Leaders Learning India Pvt. Ltd. के अंतर्गत कार्यरत वोकेशनल ट्रेन रोहित गुप्ता ने यह जानकारी दी उनके कोऑर्डिनेटर ऋषभ शर्मा की सहायता से रा.व. मा.विद्यालय कटराईं के पर्यटन विषय के ग्याहरवीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों ने यह ट्रेनिंग विभिन्न चरणों में पूरी की जिसमें उन्होंने टूर पैकेज बनाना, यात्रा कार्यक्रम डिज़ाइन करना, टूर गाईड की भूमिका और कार्य प्रणाली आदि के बारे सीखा। यह ट्रेनिंग नीलासूरी टूर एंड ट्रैवल मनाली में पूरी की गई। विद्यार्थियों को इस ट्रेनिंग से आने वाले समय में काफी सहायता मिलेगी।
2022-02-18