सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा बरोट द्वारा चौहार घाटी की बरोट पंचायत के थुजी गाँव में ग्रामीण स्तरीय एफआईएफ के तहत सम्बंधित नाबार्ड द्वारा प्रायोजित किया गया है| जागरूकता शिविर का आयोजन शाखा प्रबंधक पूर्ण चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें थुजी गाँव के समस्त महिला पुरूषों ने भाग लिया। शाखा प्रबंधक पूर्ण चौहान ने बताया कि इस शिविर का मुख उद्देश्य ग्रामीणों को सेल्फ हेल्प ग्रुप लॉन, चेक बुक का सेल्फ ग्रुप द्वारा इस्तेमाल, महिला सुविधा ग्रुप लॉन, माईक्रो इशोरेंस माइक्रो, पेंशन प्रधान मंत्री जीवन बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियाँ प्रदान करवाना था | पूर्ण चौहान ने बताया कि इस शिविर में ग्रामीणों को गृह निर्माण के लिए ऋण, मुख्यमंत्री सम्भावलम योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ मुहैया करवाने के साथ-साथ झूठी कॉल से बचाव बारे में तथा अपना ओटीपी किसी अन्य लोगों को न बताने के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारियाँ प्रदान करवाई गई।
2022-02-26