देश की पहली स्नो मैराथन का 26 मार्च से सिस्सू में होगा शुआरम्भ, आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

मनाली

आगामी 26 मार्च को आयोजित होने वाली देश की पहली स्नो मैराथन की पूरी तैयारियां हो चुकी है। लाहौल और स्पिति के डिप्टी कमीशनर नीरज कुमार, एसडीएम प्रिया नागटा, आयोजक रीच इंडिया, गोल्डरोप एडवेंचर तथा सिस्सू स्की एंड स्नो बोर्ड कल्ब समूहों के प्रतिनिधियों ने ट्रेक सहित अन्य  सभी  व्यवस्थायों का जायजा लिया। आयोजक राजेश चंद ने जानकारी दिए हुए बताया कि मैराथन पांच कैटेगरियों-फुल मैराथन-42 किलोमीटर, हाफ मैराथन-21 किलोमीटर, दस, पांच और एक किलामीटर में आयोजित की जा रही है जिसका पूरा बर्फ से ढ़का ट्रेक हैं। मैराथन का स्टार्टिंग और एंड प्वाईंट सिस्सू हैलीपेड हैं। उन्होंनें बताया कि सरकारी प्रबंधों के अलावा मैराथन के वालिंटियर भी अपनी सेवायें दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 150 प्रतिभागी देशभर से भाग ले रहे हैं जबकि भाग ले रही महिलाओं में व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले एक महीनें से मैराथन की तैयारियों में प्रेक्टिस, रुट मैपिंग, मैडिकल व्यावस्थाओं में आयोजकों ने पूरी कमर कसी हुई है। इसी आयोजन के तहत सिस्सू में मैराथन के प्रायोजक फोर्टिस हस्पताल की ओर से 15 लोगों की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के लिये हैल्थ चैक की व्याव्स्था की गई है। उन्होंनें बताया कि जिला लाहौल स्पिति और हिमाचल प्रदेश के लिये ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिये यह गौरव की बात है कि पहली बार स्नो मैराथन का आयोजन लगभग दस हजार फीट की उचाई पर आयोजित किया जा रहा है। उनका प्रयास इसे वार्षिक आयोजन बनाना है और युवा पीढ़ि को फिट इंडिया मूवमेंट के प्रति जागरुक करने के साथ साथ समाज में विकराल रुप धारण कर रही नशे की लत से दूर करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *