सुरभि न्यूज़
कुल्लू
कुल्लू पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोवार करने वालों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत पुलिस ने मणिकरण घटी के बगियांदा के पास नाके के दौरान एक युवक को 1. 384 चरस के साथ पकड़ा गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बतया कि कुल्लू पुलिस की बिशेष अन्वेषण शाखा की टीम मादक पदार्थ से सम्बन्धित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मु0 आ0 केसर सिंह न0 31 व मु0 आ0 संदीप कुमार न0 23 अपनी पुरी टीम सहित आ0 तेज राम न0 324, आ0 हुक्म चन्द न0 477, आ0 अजय कुमार न0 444 व सवारी निजी गाड़ी न0 HP34B-3533 मय I.O. कीट, सर्च लाईट, लैपटोप सहित गश्त हेतु मुकाम भून्तर, शाट, बंगियदा, जरी आदि के रवाना थे । समय करीब 9.40 बजे रात मुकाम बंगियदा नजद रिहाइशी कलोनी पावर प्रोजेक्ट मलाणा –II के नजदीक पुलिस टीम पैदल गश्त कर रही थी उसी समय एक युवक बलादी गांव की तरफ से आ रहा था जिसने अपने हाथ में एक कैरी बैग पकड़ रखा था और जो पुलिस पार्टी को सामने देख कर एकदम भागने लगा जिस पर पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और उसे काबू किया और उसका नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव बलादी ड़ा0घर जरी तह भून्तर व जिला कुल्लू (हि0प0) उम्र 21 साल बताया। राकेश कुमार के पास से पकडे कैरी बैग की तलाशी ली तो कैरी बैग में कुल 1.384 कि0 ग्रा0 चरस बरामद हुई। राकेश कुमार पुत्र श्री चमन लाल खिलाफ अभियोग अधीन धारा 20 ND&PS ACT पुलिस थाना कुल्लू में पंजीकृत किया गया। अभियोग का आगामी अन्वेषण मु0 आ0 रंजन न0 27 अन्वेषणाधिकारी पुलिस पोस्ट जरी द्वारा अमल में लाई जा रही है ।