सुरभि न्यूज़ बिलासपुर
विजयराज उपाध्याय
बिलासपुर में अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिलाध्यक्ष अंजना धीमान की अगुवाई में शहीद स्मार्क से लेकर डीसी ऑफिस तक नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। केद्र मोदी सरकार ने दूसरी ऐसी योजना शुरू की है जिसके शुरू करते की देश भर में विरोध हो रहा है। इस अवसर पर जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष अंजना धीमान ने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में अग्नि पथ योजना के विरोध को लेकर किसान आंदोलन की तर्ज पर आंदोलन चलाया जाएगा। कांग्रेस सेना भर्ती के नए नियमों को रद्द करवाने की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लडेगी। उन्होंने कहा कि जब भी मोदी सरकार ने कोई नई योजना लागू की है उसका विरोध हुआ है। कृषि कानन का किसानों ने जमकर विरोध किया। वही जीएसटी का व्यापारी वर्ग ने विरोध किया जबकि नोटबंदी का अर्थशास्त्रियों ने विरोध किया और अब अग्निपथ योजना का युवा वर्ग विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ जनविरोधी फैसले लेने के लिए बनी हैं। जिला स्तर पर किए गए धरना प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट तेजस्वी शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक कुमार, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, जागीर सिंह मेहता, सतीश चंदेल, राजकुमार कौशल, नीलम सूद, आशीष ठाकुर, अशोक धीमान, ज्योति कश्यप, एडवोकेट रामशरण, सतीश कुमार, मनोहर, राजीव, नरेश रतन, डॉ TV दिलीप धीमान, देवराज भाटिया, विनोद चंदेल, अनिल कुमार, राहुल चौहान, सरपाल, ओ पी गौतम, मस्तराम एवं विजय कुमार उपस्थित रहे।