सुरभि न्यूज़ बिलासपुर
विजयराज उपाध्याय
घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में मंत्री राजेंद्र गर्ग ने साढ़े चार वर्षों के सेवाकाल में जनकल्याण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए नेक नियत, नई सोच व मजबूत इरादों के साथ अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं और कार्यक्रम कार्यान्वित किए हैं, जिनका लाभ आज समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है। जिला भाजपा के प्रवक्ता एडवोकेट प्रेम सागर भारद्वाज ने कहा कि सड़क, पानी, बिजली व भवन सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं को अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवा कर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सरकार में कद व पद का एहसास भी करवाया है। उन्होंने कहा कि अनवरत विकास देख कर कांग्रेस के नेताओं के पैरों तले से जमीन खिसक गई है इसी लिए वह अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार रिपीट करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री राजेंद्र गर्ग के नेतृत्व में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 संपर्क मार्गों का निर्माण कर जनता को घर द्वार तक यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाई है। दधोल से लदरौर सडक़ का 82 करोड़ रूपए से अपग्रेड किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत घुमारवीं क्षेत्र में हर परिवार को पेयजल का नल उपलब्ध करवाया जा रहा है । जलशक्ति मिशन के तहत 53.32 करोड़ रुपए की पेयजल योजना बन रही है। घुमारवीं में 26.08 करोड़ रुपए से बनने वाले मिनी सचिवालय, राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 6. 50 करोड़ रुपए से बनने वाला साइंस ब्लॉक, साढे़ पांच करोड से रोहल खडड पुल-घंडालवीं वाया लैहडी सरेल सड़क का अपग्रेडेशन, चार करोड़ 46 लाख से बनने वाली पार्किंग, घुमारवीं बाल स्कूल में 3.40 करोड़ रुपए से निर्मित मल्टीपर्पज हाल,2.52 करोड़ रुपए की लागत से मैहरन नैण जलौण पंगवारा तलाई कौली मुह मद बस्ती टकरेड़ा सडक का अपग्रेडशन, नसवाल 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन का 2.39 करोड़ से अपग्रेडशन, 1.33 करोड़ रुपये से स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में ई-लाइब्रेरी हाल, 30 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री लोक भवन जैसे कई कार्य हैं जो वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मंत्री राजेंद्र गर्ग ने करवाए हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में एक बार फिर से कमल खिलेगा और लोग भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार बैठे हैं।