सुरभि न्यूज़ बिलासपुर
विजयराज उपाध्याय
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग संदेह के घेरे में नजर आ रहा है। पिछले साढे तीन वर्षों में स्वास्थ्य विभाग घुमारवीं में स्थाई बीएमओ देने में मंत्री एवं सथानीय विधायक राजेंद्र गर्ग असफल रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने पत्रकारवार्ता कहा कि एक जूनियर डॉक्टर को बी एम ओ का चार्ज दे रखा है जो पिछले 3 वर्षों से इस पद पर कार्य कर रहा है । जबकि इस डाक्टर कि ड्यूटी दधोल अस्पताल है जहाँ वह मात्र 2 घंटे ही कार्य पर जाता है। दधोल अस्पताल में पूरे समय उपलब्ध ना होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस जूनियर डॉक्टर को बीएमओ का चार्ज देने के पीछे किसी भ्रष्टाचार की गंध आ रही है। घुमारवीं में नियमित बीएमओ लगाने में स्थानीय विधायक असफल रहे हैं जिससे लग रहा है कि जूनियर डॉक्टर के सर पर मेहरबानी का हाथ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार के उनके पास प्रमाण मौजूद हैं जिनका खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि घुमारवीं में स्थाई बी एम ओ की तैनाती की जाए तथा उक्त डॉक्टर को उसकी सेवाएं देने के लिए उस अस्पताल में भेजा जाए जहां उस की नियुक्ति की गई है।