अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आनी में आयुष विभाग ने दिया संदेश करें योग, रहें निरोग

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ आनी
सी आर शर्मा
आयुष विभाग आनी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग-करे निरोग तथा योग अपनाएं रोग भगाएं का संदेश दिया। विभाग की तरफ से आनी खंड का कार्यक्रम आनी के मेला ग्राउंड और निरमंड खंड का कार्यक्रम नित्थर के राजकीय माध्यमिक पाठशाला ढमाह में आयोजित किया गया। आनी के मेला ग्राउंड में तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर उपमंडल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नताशा ठाकुर और योग प्रशिक्षक गौरव चंदेल ने लोगों को योग के गुर सिखाए। साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि योग को दिनचर्या में शामिल करें ताकि जीवन शैली से जुड़े हुए रोग सहित अन्य गंभीर रोगों से बचा जा सके। डॉ. नताशा ठाकुर ने आसन की क्रियाएं करवाई और गौरव चंदेल ने प्राणायाम की क्रियाओं के द्वारा लोगों को योग के महत्व से परिचित करवाया। इस मौके पर बीएमओ डॉ. बीपी मैहता, वरिष्ठ नागरिक गंगा राम चंदेल, व्यापार मंडल के प्रधान विनोद चंदेल, पार्षद शशि मल्होत्रा, अनुपमा, धर्म पाल, एसडीओ प्रकाश भारद्वाज, डीडी ठाकुर तथा डॉ. ललित ठाकुर सहित अन्य क़ई अधिकारी, कर्मचारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
नित्थर की राजकीय माध्यमिक पाठशाला ढमाह में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. यश राणा ने लोगों को योग और प्राणायाम की क्रियाएं करवाई। उन्होंने कहा कि आजकल जिस प्रकार जीवशैली से जुड़ी हुए बीमारियां लोगों को जकड़ रही हैं इसके लिए योग मददगार है। इसलिए हमें प्रतदिन योग और प्राणायाम से अपने शरीर को निरोगी और स्वस्थ्य रखना चाहिए। ढमाह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान जगदीश ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *