कुल्लू में 24 जून से 6 जुलाई तक 13 दिवसीय नाट्योत्सव ‘हिमाचल नाट्य महोत्सव’ किया जायेगा आयोजित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

रंगमंच के क्षेत्र में वर्षों से निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश और हिमाचल कला भाषा एवं संस्कृति अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 24 जून से 6 जुलाई तक एक 13 दिवसीय नाट्योत्सव ‘हिमाचल नाट्य महोत्सव’ आयोजित करने जा रही है। इस उत्सव में 13 दिन तक हर शाम सात बजे कलाकेन्द्र में हिमाचल भर के नाटकों का मेला लगेगा। हर शाम एक नया नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। नाट्योत्सव का आग़ाज़ 24 जून की शाम शरद जोशी द्वारा लिखित व केहर सिंह ठाकुर द्वारा निर्देशित हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक ‘एक था गधा उर्फ अलादाद खां’ से होगा। इसे ऐक्टिव मोनाल के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। 25 जून को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, कांगड़ा के कलाकारों द्वारा शुद्रक द्वारा लिखित व विनोद शर्मा के निर्देशन में नाटक ‘मृछकटिकम्’ प्रस्तुत किया जाएगा। 26 जून को ऐक्टिव मोनाल कुल्लू द्वारा ही डॉ देवकन्या ठाकुर द्वारा लिखित कहानी ‘मोहरा’ की नाट्य प्रस्तुति केहर ठाकुर के निर्देशन में की जाएगी। 27 जून को आकार सोसायटी मण्डी द्वारा हरिशंकर परसाई की कहानी आधारित नाटक ‘भोला राम का जीव’ दीप कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत किया जाएगा। 28 जून को लिबरल थिएटर पांगी चम्बा द्वारा केहर सिंह के निर्देशन में अख़्तर आज़ाद की कहानी आधारित नाट्य प्रस्तुति ‘बर्फ पिघलेगी’ होगी। 29 जून को प्रणव थिएटर बियोंड थिएटर सोलन के कलाकारों द्वारा संजीव अरोड़ा के निर्देशन में नाटक ‘अनसुल-हजये पन्ने’ प्रस्तुत किया जाएगा। 30 जून को बहिरंग थिएटर लाहौल स्पिति द्वारा केहर ठाकुर के निर्देशन में मुंशी प्रेम चन्द की कहानी आधारित नाटक ‘बू-सजय़ी काकी’ प्रस्तुत किया जाएगा। 1 जुलाई को स्टैपको नाहन के कलाकारों द्वारा रितेश मेहता लिखित व बसीम खान और रजित सिंह कंवर द्वारा निर्देशित नाटक ‘सुगंधि’ प्रस्तुत किया जाएगा। 2 जुलाई को युनाइटेड थिएटर सोसायटी एण्ड आर्ट विलेज मण्डी द्वारा मंटो की कहानियों पर आधारित दक्षा उपाध्याय द्वारा निर्देशत नाटक ‘दास्तान ए इश्क ’ मंचित किया जाएगा। 3 जुलाई रंगप्रिया सोलन के कलाकारों द्वारा एंटन चेखव की कहानी आधरित नाटक ‘एक क्लर्क की मौत’ हितेश  भागर्व के निर्देशन में, 4 जुलाई को कुल्लू के स्वतंत्रता सेनानी नाथू राम आधारित नाटक ‘नाथू राम शेरदिल’ नाट्यश्रेश्ठ भुंतर कुल्लू के कलाकारों द्वारा रेवत राम विक्की के निर्देशन में, 5 जुलाई को के बी डी एस रंगमंच षिमला द्वारा डॉ शंकर  शेश लिखित नाटक ‘फंदी’ धीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में प्रस्तुत किया जाएगा। नाट्योत्सव का समापन दृश्टि ग्रुप पालमपुर के कलाकारों द्वारा कुल्लू के पहले स्वतन्त्रता सेनानी प्रताप सिंह पर आधारित नाटक ‘कंवर प्रताप सिंह’ के मंचन से होगा। केहर सिंह ठाकुर द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन मीनाक्षी ने किया है। नाट्योत्सव निर्देशक एवं ऐक्टिव मोनाल के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि नाट्योत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इसे सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्य पूरी लगन से जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *