पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयन्ती के अवसर पर 7 जुलाई को देव सदन में आयोजित होगी विद्यार्थियों की  निबन्ध तथा भाषण प्रतियोगिता

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

जिला भाषा अधिकारी सुुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभूतियों की जयन्तियों का नियमित रूप से आयोजन करता आ रहा है, ताकि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समाज के पथ प्रदर्शन की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण योगदान का वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ी को स्मरण रहे और उन द्वारा दर्शाए गए पथ का अनुसरण करें। एक ऐसी ही विभूति बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म 7 जुलाई, 1883 को जयपुर में हुआ था। पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जी की जयन्ती के अवसर पर 7 जुलाई, 2022 को प्रातः 10:00 बजे देव सदन भवन, कुल्लू में जिला कुल्लू के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की  निबन्ध तथा भाषण प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक स्कूल जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, कुल्लू में  पंजीकरण अवश्य करवाएं। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का विषय गुलेरी जी का हिन्दी साहित्य में योगदान’ रहेगा जबकि समय सीमा -ं 3 से 5 मिनट व कुल अंक-ं50 होगे। हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का विषय गुलेरी जी का हिन्दी साहित्य में योगदान  रहेगा जबकि समय सीमा एक घण्टा, शब्द सीमा-ं 250 से 500 तथा कुल अंक-ं50 का होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *