जिला कुल्लू में टीबी उन्मूलन के प्रयास सराहनीय

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित ज्वाइंट मोनिटरिंग मिशन टीम व अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू ने जानकारी देते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन को लेकर जिला कुल्लू का प्रयास सराहनीय है। मिशन टीम ने जिले में टीबी उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। टीम ने अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू को बताया कि जिला टीबी उन्मूलन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और भारत सरकार द्वारा निर्धारित टीबी उन्मूलन अभियान के सभी मानकों पर खरा उतरा है जिसके फलस्वरूप भारत सरकार ने 24 मार्च 2022 को कुल्लू जिले को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया हैं। इस टीम ने 3 जुलाई से 5 जुलाई तक जिले में जिला स्तरखंड स्तरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रोंउप स्वास्थ्य केन्द्रों में गहनता से सुविधाओं का जायजा लियायह  नौ सदस्यीय टीमडॉक्टर कृसटलीनसीडीसीएटलांनटा के नेतृत्व में कार्य कर रही थी जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठनजपाईकोयूनियनवाधवानी व स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञ शामिल थे।

टीम को डॉक्टर सुशील कुमारमुख्य चिकित्सा अधिकारीकुल्लू ने जिले में टीबी मरीजों को दी जा रही सुविधाओं व जिले में टीबी उन्मूलन अभियान के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। टीम ने बंजार जरी व नगर स्वास्थ्य खंडों के कुछ टीबी मरीजों से उनके घर जाकर मरीजों को मिलने वाले वित्तीय लाभ व इलाज का सत्यापन किया। टीम ने ड्रग सेल डाटाकेमिस्टो की शाप से सत्यापित किया। टीम ने जिले को इस सफलता के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू के कुशल नेतृत्व में जिले को बधाई देते हुए टीबी उन्मूलन अभियान को आगामी समय में प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया। यह टीम कल कुल्लू से शिमला को रवाना होगी और मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशननिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं तथा प्रधान सचिव स्वास्थ्य से अपनी रिपोर्ट पर चर्चा कर तारीख को प्रदेश से वापस रवाना होकर अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार को सौंप देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *