शिमला में डॉ. सुशील चन्द्र ने क्षयरोग उन्मूलन में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये ग्रहण किया रजत पदक पुरस्कार

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

कुल्लू जिला को क्षयरोग उन्मूलन अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये राज्य स्तर पर रजत मेडल से नवाजा गया है। यह पदक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र व डॉ. रित्वेश नेगी को राजधानी शिमला में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पाण्डा ने बीते रोज सभी जिलों को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में मानदण्डों को पूरा करने के आधार पर मेडल प्रदान किये। डॉ. सुशील चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला कुल्लू को टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चलाए गए सब नेशनल प्रमाणिकरण सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया है। यह सर्वे हिमाचल प्रदेश में 18 फरवरी 2022 से शुरू हुआ था और 15 दिन तक चला जिसमें भारत सरकार द्वारा पांच टीमें जिला कुल्लू के लिए बनाई गई थीं।  इन सभी टीमों द्वारा भारत सरकार द्वारा चयनित किए गए गांव में और पंचायतों में सर्वे का कार्य पूर्ण किया गया और टीवी के मरीजों की खोज की गई। भारत सरकार द्वारा दिए गए मापदंडों के आधार पर यह कार्य सुनिश्चित किया गया और उन सभी मापदंडों पर खरा उतरने पर जिला कुल्लू को रजत पदक से सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं, टी.बी. उन्मूलन से जुड़ी टीम, चिकित्सा व खण्ड चिकित्सा अधिकारियो सहित उन सभी कर्मचारियों जो टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम में सहभागी हैं, सभी को रजत पदक का श्रेय दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पूरी टीम टीबी के उन्मूलन के लिए और अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी और 2024 तक टीबी फ्री कुल्लू का लक्ष्य हम हासिल कर लेंगे। गौरतलब है कि भारत सरकार ने क्षयरोग भारत का लक्ष्य 2025 रखा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हिमाचल सरकार, प्रधान सचिव स्वास्थ्य, एमडी एनएचएम का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में जिला कुल्लू सबसे पहले टी.बी. मुक्त का लक्ष्य पूरा करेगा और स्वर्ण पदक हासिल करेगा। उन्होंने पदक और प्रमाण पत्र जिला में क्षयरोग निवारण में लगी टीम को समर्पित किया। इस अवसर पर डॉ. नरेश, डॉ. सुरेश, डॉ. रूतवेश नेगी, डॉ. दोरजे अंगरूप व क्षयरोग उन्मूलन की टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *