जिला बिलासपुर के गेहरवीं क्षेत्र के गॉवों में फ़ैल रहे डायरिया से बचाने की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कसी कमर

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

विजयराज उपाध्याय, बिलासपुर

जिला बिलासपुर के गेहरवीं क्षेत्र में पिछले दो दिनों से फैले डाईरिया के मरीजों की बढ़ती तादाद के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। डॉ नवनीत गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र के जांगला, सलासी, जमोई व घनियार गांव में उनकी टीम ने विशेष दौरा करके लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह देते हुए पानी को उबाल कर पीने के साथ ओआरएस का घोल पीने की बात पर बल दिया है। इस मौक़े पर उन्होंने लोगों को दवाईयां भी वितरित की। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में इस तरह के जल जनित रोगों से बचाव ही मुख्य ओसधि है। उन्होंने बताया कि इस बारे जल शक्ति विभाग को भी सचेत कर दिया गया है कि पीने के पानी की सप्लाई में कलोरीन डालकर पानी की आपूर्ति की जाए ताकि लोगों को दूषित पानी से बचाया जा सके। लोगों को डायरिया से बचाव तथा ऐतिहात बरतने के इस मौक़े पर डॉ नवनीत गुलेरिया के साथ हेल्थ सुपरवाइजर शिवा नन्द गोरा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रीना, वीना, तनूजा, स्नेहलता व आशा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *