छोटाभंगाल के मुल्थान में आज़ादी के 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 15 से 17 अगस्त तक धूमधाम से मानाय जायेगा स्वतंत्रता दिवस

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

देशभर में फैली कोरोना जैसी महामारी के चलते देशभर में शादी–विवाह, मेलों सहित अन्य बड़े आयोजनों के लिए सरकार द्वारा पूरी तरह बंदिश लगा रखी थी जिस कारण कोई भी आयोजन नहीं पाए। अब सभी प्रकार की बंदिशे समाप्त होने से इस वर्ष सभी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। छोटाभंगाल के युवक मंडल शिवनगर मुल्थान तथा मेला कमेटी के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लगभग दो वर्ष के अंतराल के बाद युवक मंडल शिवनगर मुल्थान द्वारा आज़ादी के 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 15 से 17अगस्त तक तीन दिवसीय खंड स्तरीय मेले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है। कमलेश कुमार ने युवक मंडल मुल्थान की ओर से समस्त लोगों से आग्रह किया है कि इस मेले में भारी संख्या में मेले में आकर शोभा बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया जाएगा। मेले में वॉलीवाल, कबड्डी, बड़ी व छोटी नाटी, घड़ा तोड़ना आदि खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी।  16 व 17 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वॉलीवाल 1000 रूपए, कबड्डी 1000 रूपए तथा घड़ा तोड़ने के लिए प्रति व्यक्ति से 50 रूपए प्रतियोगिता शुल्क लिया जाएगा। वही छोटी तथा बड़ी नाटि करने वालों से कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। वॉलीवाल में प्रथम रहने वाली टीम को 13 हज़ार रूपए तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 7 हज़ार, कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 6हज़ार रूपए तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 4 हज़ार रूपए नगद राशि के साथ एक-एक ट्रोफी भी ईनाम बतौर दी जाएगी | उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपना प्रवेश शुल्क 15अगस्त तक मेला कमेटी के अध्यक्ष या फिर सचिव के पास जमा जमा करवा दें अधिक जानकारी के अनुसार मोवाइल नम्बर 7018497716 तथा 7018257930 से भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *