आनी में विद्युत कर्मचारी संघ ने नए बिजली बिल 2022 का किया कड़ा विरोध

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
नेशनल कॉर्डिडेटनेशन ऑफ इंजीनियर्स एंड एंप्लॉयज एसोसिएशन तथा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को आनी विद्युत मंडल आनी के अंतर्गत विद्युत कर्मचारी संघ ने बिजली बिल 2022 को केंद्रीय बिजली मंत्री आर. के सिंह द्वारा सदन में लाये जाने का कड़ा  विरोध किया है। यूनियन के राज्य उपप्रधान झाबे राम शर्मा ने कहा कि  केंद्र सरकार की इस कुठाराघात नीति की विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी  पूरी तरह से भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने से विद्युत बोर्ड का पूर्णतयः निजीकरण हो जाएगा जिससे विभाग को भारी आर्थिक हानि से  जूझना पड़ेगा और अधिकारी कमर्चारियों को भी  निजीकरण के शोषण का शिकार होना पड़ेगा। जो यूनियन को कतई सहन नहीं है। यूनियन राज्य स्तर पर नए बिल 2022 का कड़ा विरोध करती है। उपप्रधान झाबे राम शर्मा ने कहा कि सरकार इस बारे में गम्भीर होकर जल्द कोई सार्थक कदम उठाए अन्यथा यूनियन को मजबूरन व्यापक स्तर पर उग्र धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।  इस अवसर पर आनी विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विजय ठाकुर, सहायक अभियंता ई. भूषण, ई. महावीर, यूनियन की आनी ईकाई के वरिष्ठ उपप्रधान  तनुज शर्मा, सनी शर्मा, किरकिट दोरज्र, सुरेन्द्र, नीरज, निर्मला ठाकुर, आरती, कुमारी रिंकी, कुमारी टिंकल,  हेमलता, प्रदीप, बबलेश, मनीराम, उत्तम  व राजेंद्र  सहित यूनियन के अन्य साथियों ने  विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और केंद्र सरकार  के नए बिल का कड़ा विरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *