सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
सामर्थ्य फाऊंडेशन की ओर से आनी में रक्तदान शिविरा का आयोजन किया गया। इस दौरान 34 लोगो ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। स्थानीय युवा, कॉलेज के छात्रों और स्थानीय लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। इस दौरान सामर्थ्य फाऊंडेशन के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने रक्तदानियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सामर्थ्य फाऊंडेशन समाज सेवा के पुनीत कार्य में लगातार प्रयासरत है। आगामी समय में भी फाऊंडेशन इस तरह के कार्य के लिए तत्पर रहेगा।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की सेवा करने और जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले भी फाऊंडेशन ने बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाए हैं, जिसमें मुफ्त में मरीजों को दवाएं आदि बांटी गई हैं।
रक्तदान शिविर में कुल्लू से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष सहयोग दिया। इसमें डॉ. दीपक कुमार, लैब सहायक रंजीत सिंह, ज्ञान चंद व नर्स सुशीला ठाकुर शामिल रहे। युवक मंडल थबोली के अध्यक्ष पिंकू शर्मा ने कैंप में बतौर स्वंय सहायक के तौर पर भूमिका निभाई। फाउंडेशन की तरफ से रक्दान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।