विश्व प्रतिनिधि भाषाओं में संस्कृत वैभव विषय को लेकर अंतरराष्ट्रीय सप्त दिवसीय विचार गोष्ठी का किया आयोजन 

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व संस्कृत सप्ताह के पर्व पर महा महर्षि पाणिनी संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय, संस्कृत भारती महेंद्रगढ़ एवं ई शोध पत्रिका जाह्नवी के संयुक्त तत्वाधान में 09/08/2022 से 15/08/2022 तक अंतरराष्ट्रीय सप्त दिवसीय विचार गोष्ठी विश्व प्रतिनिधि भाषाओं में संस्कृत वैभ विषय को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अर्चना झा के द्वारा मंगलाचरण से किया गया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि सारस्वत अतिथि व सभी विद्वानजनों का स्वागत व कार्यक्रम का परिचय डॉ. बिपिन झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री माननीय श्री गोविंद सिंह ठाकुर, सारस्वत अतिथि, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलपति अम्बरीश एस विद्यार्थी उपस्थित रहे। शिल्पी ने जाह्नवी ई शोध पत्रिका का परिचय देते हुए सभी को पत्रिका से अवगत कराया। प्रोफेसर अम्बरीश विद्यार्थी ने अपने वक्तव्य में कहा कि संस्कृत विश्व की प्राचीन भाषा है। उन्होंने बताया कि हमारे चारों वेद, महाभारत, रामायण सभी संस्कृत भाषा में ही समाहित है संस्कृत भाषा हमारी वैज्ञानिकी भाषा है और हमें इस पर रिसर्च करते रहना चाहिए। संस्कृतभारती अवध प्रांत के प्रांत अध्यक्ष शोभनलाल उकील ने भी संस्कृत के प्रति मार्गदर्शन किया। साथ ही जाह्नवी ई शोधपत्रिका के 48 वें अंक का लोकार्पण हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर शिमला में उनके निवास स्थान में किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मदन मोहन तिवारी के द्वारा किया गया और मंच संचालन डॉक्टर सुमन के एस जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *