बरोट के पास सड़क में ल्हासा गिरने से यातायात अवरुद्ध, शनिवार तक खुलने कि संभावना

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

बरोट

खुशी राम ठाकुर

चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में गत दिन हुई भारी वारिश के कारण जगह–जगह ल्हासे तथा चट्टाने गिरने से बरोट–घटासनी मुख्य सड़क मार्ग दूसरे दिन भी यातायात के लिए बहाल ही नहीं हो पाया है। इस मुख्य सड़क मार्ग की बहाली के लिए लोकनिर्माण विभाग पूरी तरह जुटा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  सड़क मार्ग के देवता ढांक, कुफरी धार तथा टिक्कन के समीप चट्टाने गिर गई थी जिसे लोकनिर्माण विभाग ने बहाल कर दिया है परन्तु बरोट बस ठहराव के समीप पड़ा भारी भरकम ल्हासा अभी बहाल नहीं हो सका जिससे दो दिन से छोटा भंगाल की तरफ निजी बसें तथा दर्ज़नों छोटे वाहन मुल्थान में फंसे हुए है। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को आवाजाही करने में भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है। चौहार घाटी के समाज सेवक सुबेदार राम सरन चौहान सहित घाटियों के समस्त लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि बरोट बस ठहराव के समीप पड़े ल्हासे को हटाकर बस सुविधा के लिए तुरंत बहाल किय जाए। इस बारे में लोकनिर्माण विभाग के सबडिविज़न झटिंगरी के सहायक अभियंता रूप चंद का कहना है कि मुख्य सड़क मार्ग बरोट से घटासनी तक सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है तथा बरोट के समीप पड़े ल्हासे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगा दिया जाएगा। उन्होंने सड़क मार्ग को शनिवार तक बहाल करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *