सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहारघाटी तथा छोटा भंगाल घाटी में शुक्रवार को सुबह से शाम तक जारी वारिश के कारण दोनों घाटियों को जोड़ने वाले बरोट घटासनी सड़क मार्ग सहित घाटियों के अन्य सभी छोटे-छोटे संपर्क मार्गों में जगह ल्हासे गिरने से सभी सड़क मार्गों के अबरूद्ध हो जाने की पूरी आशंका बन गई है । ऐसी स्थिति को देखते हुए बैंजनाथ व मंडी की ओर से घाटियों की ओर आने वाली बसे लोहारड़ी तथा बड़ा ग्रां नहीं जा रही है और यह सभी बसें छह से सोलह किलो मीटर पीछे मुल्थान में ही रूकने को मजबूत है। वहीं नीचले क्षेत्र के चौंतड़ा से बीड़ जाने वाले मार्ग में दमेहड़ गांव के पास सड़क के बीच में एक बड़ा वृक्ष गिर गया है जिससे पूरी सड़क अवरुद्ध हो चुकी है। स्थानीय लोगों में विकास ज्योति प्रकाश, तिलक राज, अनमोल मनु की मांग है कि पेड़ को जल्दी हटाया जाए और सड़क को जल्दी ठीक किया जाए।