ख़राब मानसून मौसम को लेकर एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में किया कंट्रोल रूम स्थापित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
जोगिन्दर नगर 

ख़राब मानसून मौसम को देखते हुए एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01908-223895 रहेगा।

उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मानसून मौसम के दौरान एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।

इस कंट्रोल रूम में मानसून मौसम के दौरान उपमंडल के अंतर्गत होने वाली किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की जानकारी के साथ-साथ राहत व बचाव कार्य के लिये संपर्क किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि कंट्रोल रूम के संचालन के लिये कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 01908-223895 रहेगा।

इस कंट्रोल रूम में मानसून मौसम की समाप्ति तक अधीक्षक मनोहर लाल जिनका मोबाइल नम्बर 94187-66994, 78761-3210, कानूनगो कालीदास मोबाइल नम्बर 94187-66992, 70181-66992, वरिष्ठ सहायक रोहित राणा मोबाइल नम्बर 91293-00044, 70188-09285, कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार मोबाइल नम्बर 94182-43947, 70180-37647 तथा लिपिक अंशुल ठाकुर 98176-89400 व 70183-32033 पर भी जानकारी दी जा सकती है।
भारी बरसात को देखते हुए लोग घरों से बाहर निकलने का करें परहेज

एसडीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बरसात को देखते हुए लोग यदि जरूरी न हो तो घरों से बाहर निकलने का परहेज करें। साथ ही नदी नालों से स्वयं को दूर रखें।

उन्होने कहा कि बरसात के कारण उपमंडल में लोगों के घरों, गौशालाओं इत्यादि के नुकसान की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने में प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में किसी प्रकार की राहत व बचाव कार्य के लिये लोग कंट्रोल रूम को अवगत करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *