सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी उपमण्डल के निथर क्षेत्र में वर्षा ने खासी तवाही मचाई है। वर्षा से जगह जगह भूस्खलन होने व ल्हासे गिरने से क़ई बागबानों के सेब बागीचे ढह गए हैं, जबकि क़ई सड़क मार्ग व पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। क़ई घरों को खतरा पैदा हो गया है।
निथर केउरी गाँव के ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि भारी वर्षा से सड़क धंसने के कारण उनके सेव बागीचे को भारी क्षति पहुंची है।भूस्खलन से उनके करीब तीस से ज्यादा फलदार पौधे धराशाई हुए है जिससे उनके आर्थिक तौर पर भारी हानि हुई है।
केउरी के ही ग्रामीण मनसा राम व हेत राम ने बताया कि भारी वर्षा से उनके भी दर्जनों सेब के पेड़ बर्बाद हुए हैं। उनका कहना है कि भूस्खलन की मुख्य वजह सड़क के पानी की उचित निकासी न होना है।
विभाग द्वारा सड़क मार्ग में कहीं भी ड्रेन व क्लबट नहीं बनाए गए हैं जिससे वर्षा का सारा पानी उनके खेतों व घरों की ओर आने से उनके घरों को भी खतरा पैदा हो गया है।
उन्होंने विभाग से सड़क मार्ग में जल्द ड्रेन व क्लबट बनाने की मांग की है।वर्षा से केऊरी गांव में हुए क्षति का नायव तहसीलदार निथर विकास कुमार ने जायजा लिया और इसकी क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट तैयार करवाई गई है।
वहीं स्थानीय पंचायत निथर के प्रधान जगदीश ठाकुर ने भी मौके का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त रास्तों को मनरेगा के तहत जल्द दरुस्त करने का भरोसा दिलाया।
इस बारे में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मण्डल निरमंड राजेश शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को जल्द ठीक करवाया जाएगा और सड़क के पीछे ड्रेन व कलबट भी बनाये जाएंगे।