कुल्लू  ज़िला में उत्कृष्ट युवामण्डल नगद पुरस्कार के लिए करें आवेदन, अन्तिम तिथि 8 सितम्बर

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

उपायुक्त एवं अध्यक्ष  ज़िला युवा बोर्ड कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा युवा सेवा एवं खेल विभाग के माध्यम से युवामण्डल/नोडल क्लबों द्वारा राष्ट्रनिर्माण, विशेषकर युवा विकास, क्षमता निर्माण करने व युवामण्डल द्वारा सामाजिक कल्याण हेतु स्वेच्छिक कार्यों कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ज़िला स्तर पर उत्कृष्ट युवामण्डल नगद पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

कुल्लु ज़िला से भी मुख्यतः 1 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक विभिन्न स्वयंसेवी युवा  संस्थाओं/नोडल क्लबों द्वारा युवा विकास एवं समाज के कल्याण हेतु की गई स्वेच्छिक गतिविधियों को मान्यता प्रदान करने हेतु ज़िला स्तर पर उत्कृष्ट युवामण्डल नगद पुरस्कार प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि ज़िला स्तरीय चयन कमेटी द्वारा चयनित तीन स्वेच्छिक युवा संस्थाओं/नोडल क्लबों को यह पुरस्कार ज़िला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार रुपये, द्वीतीय पुरस्कार 31 हज़ार रुपये, तृतीय पुरस्कार 21 हज़ार रुपए प्रदान किया जाना है।

उन्होंने कहा कि   पुरस्कार के लिए स्वयंसेवी युवा  संस्थाओं/नोडल क्लबों का पंजीकरण, सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 (संशोधित 2006) के अंतर्गत हुआ हो। आवेदक युवा संस्था संबंधित गतिविधियों में आवेदन वर्ष से 3 वर्ष पूर्व से कार्यरत होना चाहिए।

पुरस्कार हेतु सभी स्वैच्छिक कार्यों का प्रभाव गुणात्मक व संख्यात्मक रूप से सत्यापित होना चाहिए। पूर्व पुरस्कृत कार्य के लिए स्वैच्छिक संस्था / नोडल क्लबों को पुरस्कार हेतु संज्ञान में नहीं लिया जाएगा। स्वैच्छिक संस्था /नोडल क्लबों द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सभी पात्र युवा मंडल /नोडल युवा मंडल पुरस्कार हेतु अपना आवेदन युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू में 8 सितंबर 2022 तक भेज सकते हैं इस संबंध में आवेदन पत्र प्राप्त करने वह अन्य जानकारी के लिए जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू से संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *