मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सरकार की अनदेखी से खफा प्रेस क्लब  आनी, प्रेस रूम भवन की घोषणा कब होगी पूरी

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा दो बार घोषित आनी के प्रेस रूम भवन का निर्माण कार्य घोषणा के एक साल बाद भी शुरू न होने से प्रेस क्लब ऑफ आनी के पत्रकार सरकार से बेहद खफा है।
इसी विषय पर चर्चा व आगामी रणनीति को लेकर प्रेस क्लब ऑफ आनी की एक विशेष बैठक मंगलवार को क्लब के प्रधान जितेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आनी में हुई जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करवाने को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा गत वर्ष 20 जुलाई को निरमण्ड एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए आनी में प्रेस रूम भवन निर्माण कार्य शुरू करने को 20 लाख रुपये के शुरुआती बजट देने की घोषणा की थी।
जिसके करीब 10 महीनों बाद इस वर्ष 1 अप्रैल को आनी के खुडीजल देहुरी दौरे के दौरान भी मंच से प्रेस रूम भवन निर्माण की घोषणा को दोहराते हुए इसे एक बचनबद्धता बताया था।
लेकिन एक साल दो महीने बीत जाने पर भी न तो  सीएम की घोषणा पूरी होती नजर आ रही है और न ही अभी तक इसके शिलान्यास की प्रक्रिया शुरू हो  पाई है। जिस पर पर प्रेस क्लब ऑफ आनी के समस्त सदस्यों ने चिंता जताई है।
सभी सदस्यों  का कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में प्रेस क्लब ऑफ आनी के सभी पत्रकारों द्वारा सरकार और जनता के बीच कड़ी का दायित्व बखूबी निभाता आ रहा है।
जनता की समस्याओं और मांगों को सरकार तक पहुंचाने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में प्रेस क्लब ऑफ आनी की भूमिका की प्रदेश भर में तारीफ गाहे बगाहे होती आयी है।
ऐसे में अगर चौथे स्तम्भ के साथ कि गयी मुख्यमंत्री की बचनबद्धता अधर में लटक जाती है तो भला आम जनता विकास कार्यों की क्या उम्मीद रखे।
प्रेस क्लब ऑफ आनी के चेयरमैन छबीन्द्र शर्मा ने कहा कि बैठक में  सभी पत्रकारों ने मिलकर निर्णय लिया है कि 24 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुल्लू दौरे के दौरान एक प्रतिनिधिमंडल उनसे कुल्लू में मिलेगा।
जबकि 30 अगस्त को उनके आनी के प्रस्तावित दौरे के दौरान भी प्रेस क्लब ऑफ आनी उनसे  मुलाकात करेंगे और घोषणा को लेकर चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रेस रूम भवन को लेकर जो जो औपचारिकताएं मांगी गई थी, वे सभी पुरी की जा चुकी हैं। इसके निर्माण की फ़ाइल कहाँ अटकी है इसको लेकर भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से चर्चा करेंगे।
वहीं इस बारे में बिधायक किशोरीलाल सागर ने भी प्रेस क्लब ऑफ आनी को आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष उनके  कुल्लू दौरे के दौरान गंभीरता से सामने रखेंगे।
बैठक में प्रेस क्लब ऑफ आनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज शर्मा, चेयरमैन छविंद्र शर्मा, सचिव चमन शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद ठाकुर, प्रेस सचिव राकेश बिन्नी शर्मा तथा सहसचिव विनय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *