छोटा भंगाल के मुल्थान में दो सालों से चौकीदार के सहारे उद्यान प्रसार केंद्र

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल के समस्त किसानों व बागवानों की सुविधा के लिए सरकार नें घाटी के केन्द्र स्थल मुल्थान में फल संतती एवं उद्यान प्रसार केन्द्र तथा कृषि प्रसार केन्द्र स्थापित कर रखा है। मगर घाटीवासियों को इन दोनों सरकारी संस्थानों की सुविधा न के बराबर मिल रही है। मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि फल सतंती एवं उद्यान प्रसार केन्द्र मुल्थान लगभग दो वर्ष से मात्र एक महिला चौकीदार के सहारे ही चला हुई है। उद्यान प्रसार अधिकारी का पद गत लगभग दो वर्ष से खाली चला हुआ है। कृषि प्रसार केन्द्र मुल्थान में भी लगभग दो वर्ष से ताला लटका हुआ है। जिस कारण घाटी के किसानों को इन दोनों विभागों से कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है। उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू का कहना है कि आजकल बागवानों के सेब का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में बागवान अपने फलों को बिक्री के लिए कहाँ पर लाएं, वहीं वारिश के कारण यहाँ के किसानों तथा सब्जी उत्पादकों की सब्जियां खराब होती जा रही है। संजीव कुमार तथा अन्य सब्जी उत्पादक जसवंत सिंह, प्यार चंद व सुनील दत्त ने बताया कि उनके कई खेतों में गोभी के पौधों में जड़ के ऊपर वाले हिस्से पर अनजान कीड़े  फ़सलों को नष्ट कर रह है। घाटी के किसानों व बागवानों का सम्बन्धित विभाग तथा स्थानीय विधायक के प्रति भारी रोष व्यापत है। इस बारे में बैजनाथ में स्थित उद्यान विभाग ने बताया कि इस फल सतंती एवं उद्यान प्रसार केन्द्र मुल्थान में एडीओ को डेपुटेशन भेजा जा रहा है। वहीँ बैजनाथ में स्थित कृषि विभाग की एसएमएस रेणू शर्मा ने बताया कि कृषि प्रसार केन्द्र मुल्थान में प्रसार अधिकारी को डेपुटेशन समय–समय पर भेज दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *