सुरभि न्यूज़
शिमला
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा संजौली कॉलेज में वोकेशनल गाइडेंस कम कैरियर काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में आरती ठाकुर युवा पेशेवर ने श्रम एवं रोजगार कार्यालय की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का विवरण करते हुए अभ्यर्थियों को बताया कि वो फेसबुक पेज रीजनल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज शिमला द्वारा रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने एचपीकेवीएन की निःशुल्क प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर वंदना भागरा ने पत्रकारिता तथा विवेक मोहन ने फिल्म मेकिंग में करियर कैसे बन सकता है और क्या करियर के विकल्प हो सकते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में 200 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।