अंतरराष्ट्रीय अखंड कवि सम्मेलन में कुल्लू के दो कवि फौजी के०सी० कविराज और युवा कवि सोम प्यारे लेंगे भाग

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
बुलंदी साहित्यक सेवा समिति उतराखंड  के तत्वाधान में विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल अखंड कवि सम्मेलन में कुल्लू के दो युवा कवी केसी कवीराज और सोम प्यारे  भाग लेंगे।
यह कवि सम्मेलन अनवरत 13 दिनों तक चलेगा जिसमें भारत, सऊदी अरब, कनाडा, जर्मनी, कनाडा, नेपाल, अमेरिका, आस्ट्रेलिया व थाईलैंड सहित 35 से ज्यादा देशों के हिंदी भाषी साहित्यकार सम्मिलित हो रहे हैं।
उलेखनीय है कि कुल्लू हिमाचल प्रदेश से भी इस अखंड कवि सम्मेलन में स्टारब्रदर्स फाउंडेशन के संस्थापक फौजी के० सी० कविराज और युवा कवि सोम प्यारे भी शामिल हो रहे हैं।
करोना काल में स्टार ब्रदर्स ने अपने पटल से देश व विदेश के कई राष्ट्रीय कवियों सहित संगीत के क्षेत्र से जुड़ी कई महान हस्तियों को लाईव में जोड़ा था।
अभी हाल ही में हिंदी गौरव द्वारा दिल्ली में आयोजित कवि कुंभ में भी फौजी के० सी० कविराज और युवा कवि सोम प्यारे ने अपने प्रदेश का नाम रोशन किया था।
अबकी बार इस वर्ल्ड रिकॉर्ड महा सम्मेलन में शरीक होकर भी न केवल जिला कुल्लू बल्कि हिमाचल का नाम भी रोशन करेंगे।
युवा कवी सोम प्यारे ने जानकारी देते हुए वताया कि यह अपने आप में अलग तरह का कार्यक्रम है जो यह कार्यक्रम 13 दिनों तक चलता रहेगा उन्होने कहा की यह अपने आप में गौरव की वात है कि इतने बडे कार्यक्रम में उन्हे भाग लेने का मौका मिल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *