कुल्लू  के उपमंडल जाओ में लढागी सड़क की खस्ताहालत से जनता परेशान 

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
आनी
आनी खण्ड के सीमांत क्षेत्र लढागी तराला को सड़क सुविधा से जोड़ने बाली सड़क जाओं लढागी की हालत भारी वर्षा के कारण बहुत ही दयनीय  बनी हुई है जिससे क्षेत्र के लोगों और खासकर बागबानों को अपनी नकदी फसल सेव को मंडियों तक पहुंचाने में भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के बागबान देशराज ठाकुर, महेश्वर सिंह, उत्तम सिंह, राम सिंह, डावेराम, जय सिंह, दिनेश, मिंटू व  नोयाराम आदि का कहना है कि भारी वर्षा से क्षेत्र में खासी तवाही हुई है।
जगह जगह भूस्खलन व ल्हासे गिरने से उपजाऊ भूमि को क्षति पहुंची है जबकि गांव को जोड़ने वाला सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
सड़क मार्ग में जगह जगह ढंगे ढह गए हैं तो कहीं सड़क मार्ग कट गया है। हालांकि सम्बंधित विभाग ने खानापूर्ति के लिए मार्ग को छोटे वाहनों के लिए तो वहाल कर दिया है।
बागबानों का कहना है कि मार्ग की तंगहाली के कारण सड़क मार्ग पर कभी भी कोई अप्रिय हादसा हो सकता है। उन्होंने सरकार व लोक निर्माण  बिभाग से सड़क को जल्द दरुस्त करने और तंग जगह पर ढंगे लगाने की जोरदार मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *