कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता का किया आयोजन, सब जूनियर वर्ग की अनाया रही प्रथम

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में प्रथम से दसवीं  कक्षा तक अंतरसदन एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्रतियोगिता तीन श्रेणियों के मध्य करवाई गई। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में रितु, संजना, कान्हा एवं सुदर्शन ने निर्णाय मंडल की भूमिका निभाई।

सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में बहुत उत्साह के साथ भाग लिया और दर्शकों खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत मे निर्णयायक मण्डल के  निर्णय के अनुसार सब जूनियर वर्ग से प्रथम अनाया एक्वा हाउस, मन्नत ने दूसरा वेंट्स हाउस तथा अंशीका ने तीसरा स्थान इग्निस् हाउस प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग से प्रथम तोशीन टेरा हाउस, सोनाक्षी ने दूसरा वेंट्स हाउस तथा किंशुक् ने तीसरा टेरा हाउस स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग से प्रथम भूमिका वेंट्स हाउस, प्रतिष्ठा ने दूसरा इग्निस् हाउस और अभिनव ने तीसरा स्थान इग्निस् हाउस ने प्राप्त किया।

स्कूल प्रबन्धक सुरेश कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम का संचालन शिवानी कश्यप ने किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यालय प्रबंधक सुरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य मृदुस्मिता बोरा व सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *