सुरभि न्यूज़
मनाली
ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल न्यास ने आज हंस फाउंडेशन के सहयोग से मनाली विधानसभा क्षेत्र के 9 महिला और 7 युवक मंडलों को 25-25 कुर्सियां, क्रिकेट और वॉलीबाल कीट भेंट की।
इस अवसर पर ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रजनी ठाकुर ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से पूरे विधानसभा क्षेत्र के महिला और युवक मंडलों को कुर्सियां, वॉलीबॉल और क्रिकेट किटें वितरित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन का सहयोग उन्हें निरंतर प्राप्त हो रहा है। देश जब कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था तब हंस फाउंडेशन ने विशेष रुप से कुल्लू जिला में मानवता की मिसाल पेश की थी।
ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को सुदृढ करना और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाना है।
इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न महिला और युवक मंडलों ने ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से हंस फाउंडेशन के प्रणेता माता श्री मंगला और भोले जी महाराज का समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।