हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा चौंतड़ा द्वारा एक दिवसीय साक्षरता शिविर किया आयोजित

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा चौंतड़ा में नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मटरू के पंचायत भवन में बैंक शाखा चौंतड़ा के प्रबंधक नितिन डोगरा  की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।

शिविर में उपस्थित लोगों को शाखा प्रबंधक नितिन डोगरा ने अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना व किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं कि विस्तृत जानकारी देने के साथ किसान को क्रेडिड कार्ड के तहत पशु लोन लेने के बारे में बताया।

इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह के गठन के बारे में गहनता से जानकारी दी  तथा लोगों को ऑनलाइन फ्रोड से बचने के बारे में सचेत किया। इस अवसर पर शिवा स्वयं सहायता समूह, सरवती स्वयं सहायता समूह, शगुन स्वयं सहायता समूह व समृद्धि स्वयं सहायता समूह ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *