
सुरभी न्यूज़ ब्यूरो
ऊना
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू से प्राप्त सूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग, हिमाचल प्रदेश के द्वारा दिनांक 04.09.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) बंगाणा तहसील बंगाणा जिला उना में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोक्ताओं के द्वारा पांचवी, आठवीं, दसवीं, 10़2, आई0टी0आई0, डिप्लोमा होल्डर तथा स्नातक पास आवेदको को नौकरियां प्रदान की जाएगी। जिला कुल्लू के पात्र तथा इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वे अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटो स्टेट प्रतियों व तीन पासपोर्ट साईज फोटो ग्राफ सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) बंगाणा तहसील बंगाणा जिला उना में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग ले तथा निजी क्षेत्र में
नौकरी के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, उना, हि0 प्र0 के दूरभाष संख्या 01975.226063 तथा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष सं0 सं0 01902.222522 पर सर्म्पक कर सकते हैं।
नौकरी के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय, उना, हि0 प्र0 के दूरभाष संख्या 01975.226063 तथा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष सं0 सं0 01902.222522 पर सर्म्पक कर सकते हैं।