सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
सहायक लोक संपर्क अधिकारी (एपीआरओ) कार्यालय जोगिन्दर नगर में तैनात प्रचार सहायक देवराज की माता फूलां देवी (52) का 29 अगस्त को पैतृक निवास स्थान बरोट में अचानक निधन हो गया। देवराज की माता के अचानक निधन होने पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन, निदेशालय में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित उप निदेशक प्रेस संपर्क कार्यालय मंडी मंजुला कुमारी, जिला लोक संपर्क अधिकारी मंडी सचिन संगर एवं जिला में तैनात सभी अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दुख प्रकट किया है। सभी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इस दुख की घड़ी में ईश्वर से संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। उधर एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा, प्रेस क्लब जोगिन्दर नगर के अध्यक्ष अश्वनी सूद, महासचिव कैलाश चंद सहित सभी प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी प्रचार सहायक देवराज की माता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी ने शोक ग्रस्त परिवार को इस दु:खद पीड़ा को सहन करने की ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।