सुरभि न्यूज़
जोगिन्दर नगर
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तैनात सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्र में उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं की समयबद्ध जांच करना सुनिश्चित बनायें।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के चलते मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव हो सकता है जिसे संबंधित सेक्टर अधिकारी समय रहते जांच कर चुनाव कार्यालय को उपलब्ध करवाएं ताकि इन्हे दुरूस्त किया जा सके।
एसडीएम आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैनात सेक्टर अधिकारियों के साथ आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिये कुल 131 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिन्हे 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
इन मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं मसलन बिजली, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, दिव्यांगजनों के लिये रैंप इत्यादि तमाम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी जल्द उपलब्ध करवाने के लिये संबंधित सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं।
एसडीएम ने सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र की व्यक्तिगत तौर पर जांच कर मतदान केंद्र के भवन सहित उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं की विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने को भी कहा है।
इसके अतिरिक्त मतदान की दृष्टि से पहले से ही चिन्हित संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध करवाने के संबंधित सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
उन्होने सभी अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर की मैपिंग करने को भी कहा ताकि मतदान केंद्र तक चुनाव कर्मियों को लाने व ले जाने के लिये प्रभावी बस रूट चार्ट बनाया जा सके।
बैठक में सेक्टर अधिकारी जय लाल, राहुल ठाकुर, धीरज ठाकुर, मुकेश कुमार, ईशान ठाकुर, प्रदीप कुमार राठौर, सुदेश कुमार, संजय शर्मा, एसके नाग, राज पाल सिंह, अनिल कुमार तथा शिव कुमार के अतिरिक्त रिजर्व सेक्टर अधिकारी सुमित राणा, विशाल ठाकुर तथा मनोज कुमार के अलावा निर्वाचन कानूनगो तेज सिंह, सहायक मोहन सिंह भी उपस्थित रहे।