एकलब्य स्कूल कुकुमसेरी में सांस्कृतिक समारोह 15 से 18 सितम्बर,2022 तक

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

उदयपुर
जिला स्तरीय एकलब्य स्कूल समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय सभागार में स्कूल के चैयरमेन एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

एकलब्य स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि 15 सिम्बर से 18 सितम्बर तक एकलब्य स्कूल परिसर कुकुमसेरी में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस में स्थानीय स्कूल सहित निचार, पांगी व भरमौर के एकलब्य स्कूल के विद्यार्थी भाग लेगें । प्रधानाचार्य ने बैठक के दौरान स्कूल की गतिविधियों की जानकारी स्कूल चैयरमेन एवं उपायुक्त सुमित खिमटा को दी।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर प्रधानाचार्य को निर्देष दिये ताकि कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा सके।

उन्होंने स्कूल के संदर्भ में विभिन्न मुद्दों को उच्चाधिकारियों एवं विभिन्न विभागों से उठाने के निर्देष दिये। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी केलंग प्रिया नागटा, उपमंडल अधिकारी उदयपुर, अधिषाशी अभियन्ता विद्युत वोर्ड प्रेम ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *