बिद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने किया सरकार की नई एनपीएस नीति का कड़ा विरोध

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा,आनी
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड कार्यालय आनी के प्रांगण मे एनपीएससीए कर्मचारी संघ तथा हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन  के आवाहन पर गुरुवार को दोपहर भोजन अवकाश के दौरान बिजली कर्मचारी साथियों ने एनपीएससी संघ के लिए सरकार की नई एनपीएस नीति का पुरजोर विरोध किया और सरकार से केबल ओपीएस नीति को लाने का आग्रह किया।
कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार ने 2003 के बाद जो एनपीएस नीति लाई गई है इसका पूरी तरह से निंदा करती है और सरकार से आग्रह करती है जिस तरह से देश के अन्य राज्यों  राजस्थान, छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल में कर्मचारियों के हित के लिए 2003 से पूर्व की नीति के अनुरूप कर्मचारियों के हित के लिए पेंशन का प्रावधान है उसी संदर्भ के अनुसार सरकार से मांग करती है कि हिमाचल के कर्मचारियों के लिए भी ओपीएस नीति को तुरंत लागू की जाए।
यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष झाबेराम शर्मा का कहना है कि अगर सरकार इस बात को लेकर अडिग रही तो सरकार को आने बाले दिनो में बहुत बड़ा खमियाजा  भुगतना पड़ेगा।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष झाबे राम शर्मा, आनी के महासचिव रघुवीर, कोषाध्यक्ष जोगेंद्र आरती, गीता राम, निर्मला, सुशील गर्ग, ट्विंकल, राजेंद्र, उत्तम, देवेंद्र, अजय, विकेश, ठाकुर सेन, मनी राम,  चुनीलाल, हेमलता, बवलेश, पूर्ण तथा गुलाब सहित  अन्य कर्मचारीयों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *