मण्डलायुक्त मण्डी एवं रोल आब्र्जवर ने केलंग में निर्वाचन विभाग एवं सभी राजनैतिक दलों के साथ की विशेष बैठक

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

केलंग

विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारियों के सदर्भ में जिला लाहौल स्पिति में स्थिति का जायजा लेने के लिये आज मण्डलायुक्त मण्डी एवं रोल आब्र्जवर राखिल काहलों ने लाहौल स्पिति के जिला मुख्यालय केलंग में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों एवं सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की।

बैठक में विशेष सारांश संशोधन पर चर्चा की गई। मण्डलायुक्त मण्डी राखिल काहलों ने कहा कि विशेष सारांश संशोधन का प्राथमिक लक्ष्य नये मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना और मतदाता सूची में किसी भी तरह के गलत समावेष के लिये आपत्तियां आमंत्रित करना है।

राखिल काहलों ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी प्रतिक्रिया मांगी।  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केलंग प्रिया नागटा ने जिला लाहौल स्पिति में आगामी विधान सभा चुनावों को सफलता पूर्वक सम्मपन करने की दिशा में किये जा रहे कार्यों से मण्डलायुक्त को अवगत करवाया।

प्रिया नागटा ने मण्डलायुक्त को नये मतदाताओं को शामिल करने के लिये किये गये प्रयासों से अवगत करवाया। उन्होनें कहा कि विधान सभा चुनावों को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिये चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिये चुनाव व्यय कमेटी गठन कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त चुनावों को सम्पन्न करने के लिये नोडल अधिकारियों को भी तैनात कर दिया गया है।

प्रिया नागटा ने मण्डलायुक्त को ई0वी0एम0 और वी0वी0पैट के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये 5 सितम्बर से चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में भी अवगत करवाया।

इस अवसर पर, तहसीलदार नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार इलैक्षन मोहिन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *