एक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन के कलाकारों ने लघु नाटक लोकतन्त्र का किया प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

ज़िला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू द्वारा ‘स्वीप’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अटल सदन कुल्लू में आयोजित चुनाव उत्सव में रंगमंच में उत्कृश्ट कार्य कर रही स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन के युवा कलाकारों ने लघु नाटक ‘लोकतन्त्र’ का प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण किया। केहर सिंह ठाकुर द्वारा लिखित तथा निर्देशित नाटक में आरती ठाकुर तथा रेवत राम विक्की ने बतौर सहायक निर्देशक कार्य किया। नाटक में मनोरंजन के साथ बहुत ही प्रभावशाली ढ़ंग से युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सुचि में दर्ज करवाने के लिए प्रेरित किया जो 18 साल के हो गए हैं। साथ ही यह भी समझाया कि लोकतन्त्र में उनके वोट का क्या महत्व है। नाटक में छोटे छोटे स्थानीय मुद्दे जैसे अच्छी लाईब्रेरी का होना, अच्छा खेल का मैदान होना, गांव गांव कई जगह पर अनपढ़ और धूर्त पंच-प्रधानों का चयन हमारी किस गलती की वजह से होता है आदि बातें उठाकर कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के माध्यम से संदेश दिया। साथ ही हर वोटर से आग्रह किया कि अपने वोट के अधिकार का प्रयोग ज़रूर करें और जो उम्मीदवार आपको लगे कि यह सामाजिक समस्याओं को समझ कर उन्हें सुलझा सकता है तो उसे ही वोट दें। साथ ही यह भी बताया कि अब से पहले साल में ‘इलैक्टोरल रोल’ एक ही बार बनता था लेकिन अब साल में चार बार बनता है अतः अपना पंजीकरण साल में चार मौकों में से कभी भी कर सकते हैं। सूरज, श्याम लाल, पूजा, तमन्ना तथा कल्पना ने अपने अभिनय से दर्शकों को हंसाया और तालियां बटोरी। नाटक की वस्त्र सज्जा मीनाक्षी की रही जबकि प्रौपर्टीज़ और प्रौप्स का प्रबन्ध गौरव व वेद प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उपायुक्त कुल्लू आषुतोश गर्ग ने इस नाट्य प्रस्तुति की सराहना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *