सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में शनिवार को पीटीए की आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पीटीए अध्यक्ष पप्पू सत्या ने की। बैठक में अभिभावकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज की वर्ष 2021-22 की पीटीए कार्यकरिणी को भंग कर वर्ष 2022-23 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। चुनाव की प्रक्रिया एआरओ एवं प्राचार्य डॉ. आर.एल नेगी व सह प्राचार्य डॉ .नरेंद्र पॉल की देखरेख में निभाई गई।

बैठक में मौजूद अभिभावकों ने आपसी सूझबूझ का परिचय देते हुए पीटीए अध्यक्ष पद के लिए एक बार पुनः निवर्तमान अध्यक्ष पप्पू सत्या को सर्वसम्मति से अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी जबकि उपाध्यक्ष का दायित्व तिलक राज शर्मा, कोषाध्यक्ष कुशला नन्द शर्मा, सचिव प्रो.अशोक शर्मा, सह सचिव नीलम कुमारी तथा मुख्य सलाहकार पुनः गुलाब वर्मा को चुना गया। नवनिर्वाचित पीटीए कार्यकरणी में बेला देवी, गुड्डू राणा व राम लाल शर्मा को सदस्य और मदन शर्मा, ठाकर दास, प्रो. निर्मल शिवांश, भुवनेश्वर तथा किशोरीलाल को नामित सदस्य चुना गया। पीटीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पप्पू सत्या ने कहा कि वे कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।