बरोट-मुल्थान को जोड़ने वाले उहल नदी में बने पुल का मुख्यमंत्री 12 सितमबर को वर्चुयल माध्यम से करेंगे शुभारंभ

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी के बरोट तथा छोटाभंगाल के मुल्थान को जोड़ने वाले उहल नदी में लगभग 82 लाख रूपए की लागत से बने नवनिर्मित पैदल चलने योग्य मुल्थान–बरोट पुल का प्रदेश के मुख्यमंत्री 12 सितमबर को पद्धर में होने वाले कार्यक्रम में वर्चुयल माध्यम से शुभारंभ कर लोगों को समर्पित करेंगे। उल्लेखनीय है कि उहल नदी में लकड़ी से बना यह पुल वर्ष 1995 में पांच सितम्बर को उहल नदी में आए भयंकर बाढ़ के कारण बह गया था। तब से लेकर इसके पुनर्निर्माण की मांग द्रंग क्षेत्र का नेतृत्व करने के साथ–साथ प्रदेश में कई बड़े मंत्री पदों पर रहने वाले ठाकुर कौल सिंह ने पूरा करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। चौहार घाटी के बरोट तथा छोटा भंगाल के मुल्थान क्षेत्र के दान सिंह, पूर्ण चंद, राजकुमार, हेम राज, पवन कुमार, रुमाल चंद, संजय कुमार व वीर सिंह का कहना है कि उहल नदी में 27 वर्षों तक पुल का पुनर्निर्माण न होने के चलते मुल्थान व बरोट क्षेत्र के लोगों को लगभग दो किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता पैदल तय कर बरोट तथा मुल्थान पहुंचना पड़ता था।  मगर अब इस पुल के पुनर्निर्माण से अब लोग मुल्थान से बरोट तक मात्र दो मिनट में ही आवाजाही कर सकेंगे।  प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार में वर्तमान समय में उहल नदी में बने बरोट–मुल्थान पुल का पूरा श्रेय द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर को जाता है। इसके लिए मुल्थान व बरोट क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर का धन्यवाद किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *