कुल्लू के बाशिंग में स्वतंत्रता का अमृतमहोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

कुल्लू के गांव बाशिंग में स्वतंत्रता का अमृतमहोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस आयोजन में मुख्यातिथि मंगलचंद ने आसन ग्रहण किया जबकि इस आयोजन में अध्यक्षता के रूप में विजय सेन ने शिरकत की। मुख्यवक्ता ज्ञानचन्द ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया जबकि आयोजन में सभी भूतपूर्व सैनिकों, कार्यरत सैनिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत माता की बंदना कर पूजन किया। आयोजन के संयोजक पन्ना लाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुमारी तारा ने शहीद देवी चंद का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती विद्यामंदिर के छात्रों ने देशभक्ति नृत्य किया जबकि बाशिंग गांव के विभिन्न समूहों व महिला मंडलो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्यवक्ता ने अपने वक्तब्य में देश के लिए कुर्वानी देने वाले की गाथा का गुणगान करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक समय मे हमे अपने पूर्वजों के कुर्बानियों की कहानियाँ अपनी आने वाली पीढीयों को भी बताने की आवश्यकता है ताकि आजादी का यह स्वर्णिम काल सार्थक हो सके। आयोजन का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर बाशिंग की प्रधानाचार्या विजेता ठाकुर एवं कुमारी तारा ने किया। आयोजन में लगभग 250 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे कुल्लू जिला सेवा प्रमुख नरेन्द्र ने सबका आभार प्रकट करते हुए कल्याण मंत्र के साथ आयोजन का सुखद समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *