तीर्थन घाटी में एकल विद्यालय अभियान के तहत संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

परस राम भारती, गुशैनी बंजार
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में एकल विद्यालय अभियान के तहत संचालित विद्यालयों में पढ़ रहे अंडर -14 वर्ग छात्रों के लिए रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठाहड़ में संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस एक दिवसीय कार्यक्रम में गुशैनी संच से 25 एकल विद्यालयों में अध्ययनरत करीब 150 बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान अंडर 14 वर्ग छात्र छात्राओं के लिए कबड्डी, खो-खो, हाई जंप, लॉन्ग जंप जैसे खेलों का आयोजन किया गया।

खेल प्रतियोगिता का आगाज फलाचन वैली पब्लिक स्कूल की अध्यापिका इन्दु वाला द्वारा किया गया जबकि समापन अवसर पर शिल्ली वार्ड पंचायत समिति सदस्य लीला देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत मशीयार के उप प्रधान वीर सिंह, गुशैनी संच के अध्यक्ष रमेश चंद्र, संच प्रमुख ईश्वर दास, टीकम राम जमाली और सभी एकल विद्यालयों के आचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गुशैनी संच के अध्यक्ष रमेश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में गुशैनी, बठाहड तथा कलवारी उपसंचों की टीमों ने हिस्सा लिया है।

छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में उप संच बठाहड विजेता तथा उप संच गुशैनी उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में भी उप संच बठाहड विजेता तथा उप संच गुशैनी उपविजेता रहे।

छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में सुनीता प्रथम, मनीषा द्वितीय और संध्या तृतीय स्थान पर रही।

ऐसे ही छात्रों की 100 मीटर दौड़ में उपेंद्र प्रथम तथा यशपाल दूसरे स्थान पर रहे।

छात्र वर्ग की ऊंची कूद में यशपाल प्रथम तथा छात्रा वर्ग में संध्या प्रथम स्थान पर रही।

इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक वर्ग का पूरा सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *