उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक आयोजित

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि चाइल्डलाइन इण्डिया 1098 भारत के गैर सरकारी संगठन चाइल्ड लाइन इंडिया फांउण्डेशन द्वारा संचालित दुरभाष सेवा है। यह सेवा बच्चों के हितों की रक्षा के लिये सातों दिन चौबीस घंटे चलने वाली देश की पहली निःशुल्क दूरभाष सेवा है। उन्होंने कहा कि अनाथ और निराश्रित तथा स्कूल न जा सकने वाले गरीब बच्चों की सहायता चाइल्ड लाइन करती है। उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को संवेदनशल बनते हुए चाहिए तथा गरीब व निराश्रित बच्चों की सहायता के लिये आगे आना चाहिए। चाइल्ड हेल्पलाइन की समन्वय शालिनी वत्स किमटा ने कहा कि चाइल्ड लाइन अनाथ व निराश्रित बच्चों की शिक्षा का भी प्रबंध करती है और इस वर्ष के दौरान औसतन दो लाख फोन बच्चों की सहायता के लिये आए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश फोन इसमें बाल श्रम से छुटकारा दिलवाने के संबंध में आते है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि उनके आस-पास कोई ऐसा बच्चा हो जो अनाथ अथवा निराश्रित है अथवा उससे बाल मजदूरी करवाई जा रही है तो तुरंत से चाइल्ड लाइन पर फोन करके सूचित करें ताकि बच्चे की सहायता की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *