
सुरभि न्यूज़
कुल्लु
उपायुक्त कुल्लू अशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर ट्रैकिंग सूचना पोर्टल एवं इससे सम्बद्ध मोबाइल एप्लीकेशन की अन्तिम उपयोकर्ता सहमति को विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह ट्रैकिंग पोर्टल दिनांक 15 जुलाई 2022 से क्रियाशील कर दिया गया है। अतः सामान्य जनता व सैलानियों को सूचित किया जाता है कि इस पोर्टल को पर्यटन विभाग की वेबसाइट से लिंक किया गया है। सभी सेवाप्रदाता जो ज़िले में ट्रेकिंग का कार्य करते हैं, वे अनिवार्य रूप से इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें। बिना पंजीकरण कोई भी ट्रेकिंग की गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करने पर ट्रैकरों की सुरक्षा तथा कुशलता सुनिश्चित करने तथा उनके प्रगति की निगरानी करने में बहुत सहायक सिध्द होगा।
———