इस बार सरकार नहीं रिवाज बदलेंगे-अमर ठाकुर

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
आनी
भारतीय जनता आनी मंडल की बैठक निरमंड में मंडल अध्यक्ष एवं एपीएमसी चैयरमैन कुल्लू एंव लाहौल स्पीति अमर ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डी के पड्डल मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने बाली युवा जन संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में आगामी 23 सितंबर को महिला मोर्चा सम्मेलन तथा  विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठनात्मक कार्य व आगामी कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक अध्यक्ष अमर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर के कुशल व प्रगतिशील नेतृत्व में पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है और जनता भाजपा सरकार की उपलब्धियों से पूरी तरह प्रभावित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी होने बाले आम चुनाबों में भाजपा पुनः भारी बहुमत के साथ  जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाब में सरकार नहीं, बल्कि रिवाज बदलेंगे। बैठक में जिला महामंत्री जोगिंद्र शुक्ला, मंडल महामंत्री योगेश भार्गव, योगेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष  देवेंद्र नेगी, जिला कुल्लू एससी मोर्चा अध्यक्ष  मोहन भारती सहित  मंडल के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष, विस्तारक तथा त्रिदेव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *